Skip to content

खुशखबरी Khushkhabri Lyrics Song PDF Download | Hindi Christmas Songs 2021

खुशखबरी लिरिक्स इन हिंदी

आसमान से खुशखबरी आई है ये
आसमान से खुशखबरी आई है ये

फिरदोस की राह खुल गयी
ज़ाहिर हुई खुद जिन्दंगी
खुशियों की, खुशियों की हरसू घटा
आसमान से खुशखबरी आई है ये

बिछड़े हुए तुझ से खुदा, सदियाँ थी बीत गयी
भटके थे हम वापसी की, कोई भी सूरत न थी
इंसान का रूप लिए, खुद आ गया पास मेरे
(Lyrics by: Arif Bhatti)

2.
देखो संसार में झूठी बहार में,
आशा के फूल खिले झूम झूम के

तारा जो चमका यीशु जनम का,
सारे जहाँ में धूम मची कोई सितार से, कोई मलहार से
खुश होके गाने लगा झूम-झूम के

खोए हुओं को सोए हुओं को
यह संदेश सुनाने चलें
मुक्ति का दाता इस जग का त्राता
हमको बचाने आया ढूँढ-ढूँढ के

3.
झूमेंगे… गाएंगे… ताली बजाएंगे…
आज पैदा हुआ है मसीह, खुशियाँ मनाएंगे

हम को बचाने आज यीशु है आया
पापों से छुड़ाने आज यीशु है आया

शैतान को हराने आज यीशु है आया
स्वर्ग ले जाने आज यीशु है आया

4.
मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा
पापिन कारण तारणहारा प्यारा प्रभु जन्मा
मरियम बैठी अपने घर में आया दूत स्वर्ग से
बोला कुँवारी मरियम से, लो सलाम हमारा जी
मरियम बैठी गौशाला में राजा बालक चरनी में
आये गडरीये दण्डवत् करने, सारे जग के त्राता को

5.
न झूला न खटोला अपने सर रखने को
प्यारे यीशु के लिए चरनी में तो थी
आसमान में सब सितारे देखते जाते उसको
छोटा यीशु खुदावन्द घास पर सोता है जो

ऐ यीशु रह तू हर रोज़ और हर वक्त मेरे पास
सदा प्यार कर तू मुझे मेरी यह इल्तिज़ा
सब बच्चों पर हमेशा यीशु बरक़त बरसा
हमें अपने साथ रहने को तू लायक़ बना

6.
धन्य रात धन्य रात, आ और देख कैसी बात
वह जो सबका है सृजनहार एक कुँवारी से लेता अवतार
बैतलहम नगर में, बैतलहम नगर में

धन्य रात धन्य रात, भजन कर मेरे साथ
जो उस चरनी में पड़ा है,
जान वह ईश्वर का बेटा है
यीशु है उसका नाम, यीशु है उसका नाम

धन्य रात धन्य रात, तेरे पाप और अपराध
वह उठाने को आता है, केवल उसी से मुक्ति है
उस पर करो विश्वास, उस पर करो विश्वास

Khushkhabri Lyrics Song Download PDF

Khushkhabri Lyrics Song Download Notepad

Khushkhabri Hindi Christmas Songs 2021