Skip to content

कभी तुम्हें सॉन्ग लिरिक्स इन हिंदी | Kabhii Tumhhe Lyrics in Hindi

कभी तुम्हें सॉन्ग लिरिक्स इन हिंदी

हम्म.. हम्म..
तुम अगर मनाओगे तो मान जाउंगा
मैं तेरे बुलाने पर लौट आउंगा
हर सफर में साथ तेरा
मैं यूं ही निभाउंगा

कभी तुम्हें याद मेरी आये
पलकों से ज़ुल्फ़ हटा लेना
साफ दिखूंगा मैं तुमको वहीं
जो ना दिखूं तो बताता देना

कभी मुझे देर जो हो जाये
वक्त को थोड़ा बचा लेना
फिर से मिलूंगा मैं तुमको वहीं
जो ना मिलूं तो सजा देना

मेरी ज़मीन को तेरे कदम का
ना जाने कब से था इंतजार
एक ना एक दिन आना है तुमको
दिल को मेरे है ये ऐतबार

मैं खुदा से तेरे सिवा
कुछ और ना मागूंगा

कभी तुम्हें याद मेरी आये
इतनी सी बात समझ जाना
फिर से मिलूंगा मैं तुमको वहीं
राह से मेरी गुजर जाना

Kabhii Tumhhe Lyrics pdf

Songs
Song : Kabhii Tumhhe
Music: Javed – Mohsin
Singer: Darshan Raval
Lyrics: Rashmi Virag

Music Video of Kabhii Tumhhe Song Lyrics