हाथ उठाकर गाऊंगा
येशु मसीह भरोसा मेरा ,
तू ही सहारा मेरा।
मुश्किल समय में तू ही दिलासा ,
साथ रहेगा तू सदा।
करुणा भलाई तेरी
सदा रहेगी मुझ पर
तेरी विश्वास योग्यता
देखूंगा मैं उम्र भर
मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा।
मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा।
मौत से है बचाया तूने
जीवन नया है दे दिया
नाम ले कर पुकारा मुझे
महिमा से मुझको भर दिया
करुणा भलाई तेरी
सदा रहेगी मुझ पर
तेरी विश्वास योग्यता
देखूंगा मैं उम्र भर
मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा। -x2
आदर और महिमा हो तेरी
तू ही हमारा खुदा
पूरी हो तेरी ही मर्ज़ी
आये तेरा राज यहाँ … -x2
हम हाथ उठाकर गायेंगे
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा
Haath Uthaakar Gaoonga Lyrics Song Download PDF
Haath Uthaakar Gaoonga Lyrics Song Notepad Download
Song : Haath Uthaakar Gaoonga
Written by: Sam Alex, Cameron Mendes & Samarth Shukla
Worship Leader 1 and Acoustic Guitar – Samarth Shukla
Worship Leader 2 – Cameron Mendes
Worship Leader 3 & Keys – Sam Alex Pasula
Backing Vocals – Rachel Francis