आई आई भूत पुलिस
आई आई भूत पुलिस गो
हो नैनो से नैनो की लड़ाई है
लडने दो इसमें क्या बुराई है
नैनो से नैनो की लड़ाई है
लडने दो इसमें क्या बुराई है
सब कुछ मैं हारा
नशे ने मारा
आँखों में तेरी जो मैं
डूबा डूबा डूबा डूबा
इश्क-ए-तबाही तौबा
हो इश्क-ए-तबाही तौबा
जान पे बन आई तौबा
लुट गए रे लुट गए
तेरे प्यार में
हो इश्क-ए-तबाही तौबा
ना है रिहा तौबा
लुट गए रे लुट गए
तेरे प्यार में
हो इश्क-ए-तबाही तौबा
इश्क़ मेरा जानेलेवा
दिल नहीं जान लेगा
मोहब्बत में तो
मज़ा भी है सज़ा भी है
नज़र मेरी ओर करले
बात पे गौर करले
मेरी चाहत में तो
वफ़ा भी है दगा भी है
मैं कुर्बान तुझपे
याक़ीन कर मुजपे
इश्क में तेरे इस कदर मैं
डूबा डूबा डूबा
इश्क-ए-तबाही तौबा
हो दिल मेरा जानता है
बात ये मानता है
इश्क़ की गलियों में
नफ़ा भी है नुकसां भी है
इसमें आज़ादियां भी
हैं गिरफ्तारियां भी
इश्क मुश्किल है लेकिन
ये बड़ा आसां भी है
तूफ़ान में ना जा साहिल पे आज
खामखा इश्क की गहराई में
क्यु डूबा डूबो
इश्क-ए-तबाही तौबा
हो इश्क-ए-तबाही तौबा
जान पे बन आई तौबा
लुट गए रे लुट गए
तेरे प्यार में
हो इश्क-ए-तबाही तौबा
आई आई भूत पुलिस गो
Singer: Vishal Dadlani, Sunidhi Chauhan, Mellow D
Music Director: Sachin- Jigar
Lyrics: Kumaar
Rap by Mellow D
Music on Tips